{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भोर से बारिश का दौर जारी, कभी धीमी तो कभी तेज बारिश, बारिश ने किसान की चिंता बढ़ाई, शहर में निगम की पोल खुली

 

RNE Bikaner.

बीकानेर में आज भोर से ही मौसम पूरी तरह बदल गया। जिसका अहसास रात 11 बजे से ही होने लग गया था। रात 11 बजे चली हवा में ठंडक थी, जबकि दिन में तेज गर्मी का अहसास हो रहा था।

भोर में 4 बजे से ही बारिश होनी शुरू हो गयी। पहले बूंदाबांदी थी जो थोड़ी देर बाद हल्की बारिश में बदल गयी। 8 बजे अचानक से तेज बारिश हुई और फिर लगातार हल्की बारिश चल रही है। 4 बजे से 8.45 तक लगातार बूंदाबांदी, हल्की और तेज बारिश, फिर बूंदाबांदी जारी है। 
 

इस बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। जानकारों के अनुसार यह बारिश किसानों के लिए लाभदायी नहीं है। इस बारिश से शहर में नगर निगम की पोल खुल गयी है। जगह जगह पानी भर गया है।