Weather Alert : हरियाणा के बदलेगा मौसम, दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी बारिश
Aaj Ka Mausam Haryana : हरियाणा में दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव होने की संभावना है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा और इससे हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम में बदलाव होने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश का अनुमान जताया। अगर इस दौरान बारिश होती है तो तापमान में अचानक ही भारी गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं हरियाणा के लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिल जाएगी।
हालांकि फिलहाल धान की कटाई का काम लगभग पूरा होने को है और गेहूं की बिजाई जोर से चल रही हैं। ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश गेहूं के लिए अच्छी रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तर पर्वतीय क्षेत्र में फिलहाल अच्छी बर्फबारी हो रही है। इसलिए पर्वतीय क्षेत्र से सर्द हवा बहकर मैदानी इलाकों में आ रही है।
इसके कारण उत्तर भारत के राज्यों का तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अगर बारिश होती है तो तापमान काफी नीचे आने वाला है। हरियाणा के नारनौल काफी ठंडा चल रहा है। जहां पर का तापमान अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 26 नवंबर से आसमान में धुंधलापन हो जाएगा और काफी इलाकों में धुंध के कारण सूरज की रोशनी कम हो जाएगी। सूरज की कम रोशनी के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव और हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है। लगातार गिरती ठंडक से सब्जी और गेहूं की फसलों पर भी प्रभाव दिखने लगा है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां सिंचाई की उपलब्धता कम है।