Rajasthan weather : मानसून विदाई के समय राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी
राजस्थान सहित उत्तर भारत के राज्यों से मानसून की विदाई का समय आ गया है। जहां पर मानसून वापसी करते समय भी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश करने वाली है, लेकिन कुछ जिलों को इस दौरान उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी। इसी बीच में मौसम विभाग ने झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर व इनके साथ लगते जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी ळै। ऐसे में इन जिलों में बारिश की कम ही संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में (उदयपुर संभाग) अगले एक-दो दिन हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है, जबकि कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहेगा।
सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.5 डिग्री रहा। जयपुर में दिन का तापमान 37 और रात का तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य शहरों में पिलानी का अधिकतम तापमान 38.6, चूरू का 38.7, बीकानेर का 37.0, फलोदी का 37.2, जैसलमेर का 37.8, बाड़मेर का 37.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों से मानसून विदा हो चुका है।
हालांकि 5-6 दिन मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अगले 3-4 दिन तक मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। जबकि जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।