Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम! इन जिलों में होगी लगातार बारिश
मौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, धौलपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार 17 सितंबर को तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान तेज सतही हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक, आज 17 सितंबर बुधवार से कई जिलों में तेज बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि मौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, धौलपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार 17 सितंबर को तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान तेज सतही हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से पूर्वी हवाएं कमजोर हो गई थीं और पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने से प्रदेश का मौसम शुष्क होने लगा था. मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि एक सप्ताह तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश नहीं होगी लेकिन सप्ताह बीतने के साथ ही अब नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है.Rajasthan Weather Update:
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन और बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने 18 सितंबर को बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
19 सितंबर को मौसम की बात करें तो बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सलूंबर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.Rajasthan Weather Update:
मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि 20 सितंबर तक उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं.