Punjab Weather Alert : पंजाब के दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 23 को मानसून फिर होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को पंजाब के नौ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी की जारी
पंजाब में मानसून में लगातार उतार चढाव आ रहा है। मौसम में लगातार करवट ले रहा है। मंगलवार को पंजाब के दो जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहने व कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि दो जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार 20, 21 व 22 अगस्त को पूरे पंजाब में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 23 अगस्त को एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा और पंजाब के उत्तरी जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून ट्रफ में लगातार बदलाव हो रहा है, ऐसे में 20, 21 व 22 को मौसम करवट ले सकता है, लेकिन इसकी संभावना फिलहाल कम है, लेकिन 23 अगस्त को पंजाब नौ जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इन नौ जिलों के साथ लगते दूसरे जिलों में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अगस्त को जिला पठानकोट और होशियारपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अमृतसर, कपूरथला में भी बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा, 20 और 21 अगस्त को जिला पठानकोट और होशियारपुर में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है, वहीं अन्य कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 22 अगस्त को एक बार मौसम में बदलाव होने की संभावना है, लेकिन इस दिन केवल बादल छाए रहने व 23 अगस्त को बारिश की संभावना है।
23 अगस्त को इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार 19 अगस्त को पठानकोट व होशियारपुर जिले में तेज बारिश की संभावना है। विभाग ने 20,21 व 22 अगस्त को बारिश से संबंधित कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन 23 अगस्त को पंजाब के नौ जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसमें पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, रुपनगर, नवाशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, सास नगर, पटियाला जिले में 23 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होगी।