{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mausam ka Hal : पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, अगले एक सप्ताह हरियाणा के मौसम पर रहेगा यह प्रभाव 

एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
 

दिसंबर माह में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव लगातार बना हुआ है। बार-बार आ रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने ठंड के तेवर को भी ढीला कर दिया है। प्रदेश में शुक्रवार को एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हिसार, सिरसा व फतेहाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। वहीं दोपहर के समय तेज धूप से लोगों को गर्मी का भी अहसास हुआ। दिन के तापमान में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखने को मिली।

मौसम विशेषज्ञ डा. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले एक महीने से लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जबकि मैदानी राज्यों में इन पश्चिमी मौसम प्रणाली का केवल आंशिक तौर पर असर पड़ता है, जिससे केवल हल्की बादलवाही ही देखने को मिल रही है।

संपूर्ण इलाके में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जब पश्चिमी विक्षोभसक्रिय होते हैं तो हवाओं की दिशा में बदलाव से तापमान में उछाल आता है और जब ये संबंधित इलाके से आगे निकल जाते हैं तो तापमान में गिरावट देखने को मिलती है। प्रदेश में वर्षा न होने और वातावरण में नमी न होने से धुंध कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा। जिसे ब्यूटी आफ विंटर कहा जाता है जो रबी की फसलों की जान होती है। 20 दिसंबर तक वर्षा की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।