{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Weather Update Rajasthan : माउंट आबू में पारा 1 डिग्री, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, शेखावाटी  में बारिश की संभावना 

Mount Abu ओस जमने से पेड़-पौधों और गाड़ियों की छतों पर सफेद परत 
 

RNE Mount Abu-Rajasthan.
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार (29 दिसंबर) को पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया। इसी के साथ पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर भी देखने को मिला। गुरुशिखर, देलवाड़ा, अचलगढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। तड़के सुबह कई इलाकों में ओस जमने से पेड़-पौधों और गाड़ियों की छतों पर सफेद परत नजर आई। 

दूसरी ओर, लगातार गिरता पारा पर्यटकों को रोमांचित करता है।  पर्यटन स्थलों का आकर्षण टूरिस्ट को खूब लुभा रहा है।  देश के कई हिस्सों से भारी तादाद में सैलानी माउंट आबू में पहुंच रहे हैं और सर्द मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

राजस्थान मौसम पूर्वानुमान : 

एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर को राज्य के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश/मावठ होने की संभावना है। दिनांक 01 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 02 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में जनवरी के प्रथम सप्ताह में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन न्यूनतम में 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। इसके चलते पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है।

पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। भीषण शीतलहर को देखते हुए यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद कर दिया गया है। उधर पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड  में तापमान में लगातार गिरावट से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण सामान्य यातायात प्रभावित रहा। सुबह के वक्त दृश्यता काफी कम होने से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।