Skip to main content

सार्दुल क्लब में विश्नोई समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट, देशभर से 16 टीमों ने लिया हिस्सा

RNE, BIKANER .

रविवार को सार्दुल क्लब में विश्नोई समाज द्वारा आयोजित शहीद अमृता देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का फाइनल मुकाबला टाइल गैलेक्सी रासीसर रॉयल और एस धारणीय इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें रासीसर रॉयल विजयी रही।

प्रतियोगिता में विजयी टीम को सुभाष जी गिल द्वारा 71000 की राशि और उप विजेता टीम को 41000 की राशि राजाराम गिल द्वारा पुरस्कार के रूप में दी गई।

रासीसर इलेवन के रमन विश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया, पूर्व विधायक नोखा बिहारी लाल विश्नोई, स्वामी सच्चिदानंद स्वामी, स्वामी रामाचार्य आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रहा विशेष योगदान : 

टाइल गैलेक्सी के स्पॉन्सर सुनील मांझू, कप्तान राम निवास, महिराम गिल, शीशपाल डेलू, राम निवास मांझू, मनोज भादू, महेंद्र भांभू, सुनील मांझू, बृजपाल, जगदीश आदि।