Skip to main content

बीकानेर में पति से नहीं बनी, फलौदी में कपड़े की दुकान खोली, पति ने वहां जाकर मार दी गोली

आरएनई, बीकानेर।

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट और वीडियो से चर्चित-लोकप्रिय अनामिका बिश्नोई की फलौदी में हुई हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है। दुकान में बैठी अनामिका पर गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि बीकानेर के नगरासर में रहने वाला उसका पति महिपाल बिश्नोई है। दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है। अनामिका अपने दो बच्चों के साथ फलौदी में रह रही थी। हालांकि अब तक वायरल हुए वीडियो में सिर्फ अनामिका पर गोली चलाता हुआ हाथ दिख रहा है लेकिन पुलिस ने फुटेज से पता कर लिया है कि गोली चलाने वाला अनामिका का पति है।

मामला क्या है :
फलौदी में नागौर रोड पर कपड़े की दुकान में बैठी एक महिला अनामिका बिश्नोई की गोली मारने से मौत हो गई। किसी ने उस पर गोली चलाते हुए किसी को नहीं देखा। दुकान में गए व्यक्ति को वह लहुलुहान हालत में मृत मिली। ऐसे में फलौदी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उस पर गोली चलाता हुआ एक हाथ कैमरे में कैद दिखा। पुलिस ने छानबीन की तो आखिरकार यह पता लग गया कि गोली चलाने वाला नगरासर निकवासी मोनिका का पति महीराम बिश्नोई है।

घटना रविवार दोपहर की है। पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी की पहचान कर ली है। एसपी सौरभ तिवारी के मुताबिक, सीसीटीवी देखने से पता चला कि अनामिका का पति महीराम दोपहर में लगभग 12 बजे दुकान आया था। दोनों के बीच बहस हुई। लगभग तीन बजे तक अनामिका बाहर नहीं आई तो किसी ने अंदर जाकर देखा और वह लहुलुहान हालत में कुर्सी पर एक ओर झुकी हुई मिली।

कौन थी अनामिका :
अनामिका ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहन लोकगीतों पर अपने खास अंदाज में रील बनाकर पोस्ट करने से अनामिका काफी लोकप्रिय हो चुकी थी। उसके लगभग एक लाख से ज्यादा फॉलोवर हो चुके थे। नगरासर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले महीराम से लगभग 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके 10 और 12 साल के दो बेटे हैं। लगभग पांच साल से पति के साथ विवाद है। ऐसे में पिता के पास पीहर फलौदी आ गई। बताया जाता है कि पिता ने ही कपड़े की दुकान खुलवाई। ऐसे में अब वह बेटों के साथ फलौदी में रह रही थी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर उसकी बड़ी पहचान बनने लगी थी।