Hanumangarh : भगवती कल्ला से रुपए लेने आए चंद्रभान ने पेट्रोल डाल आग लगाई, खुद की मौत, महिला गंभीर
RNE Network, Hanumangarh.
राजस्थान से अभी-अभी एक हैरान करने वाली मौत की खबर आई। खबर यह है कि एक शख्स ने खुद सहित एक महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। खुद की मौत हो गई महिला गंभीर हालत में भर्ती है।
हनुमानगढ़ की घटना :
घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक चंद्रभान अरोड़ा नामक शख्स सोमवार दोपहर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा। वहां आंगनबाड़ी सहायिका भगवती पत्नी स्वर्गीय रामदेव कल्ला ड्यूटी पर थी। चंद्रभान ने अपने साथ लाए पेट्रोल को खुद और सहायिका भगवती पर छिड़क दिया।
भगवती कुछ समझ पाती, उससे पहले ही चंद्रभान ने आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसने से चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगवती का घुटनों से ऊपर का शरीर झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसी भगवती को इलाज के लिए डबलीराठान सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही छानबीन :
सदर थाना प्रभारी लालबहादुर चंद्र के मुताबिक लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चंद्रभान का शव आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर निकाला। हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल शर्मा ने रसोई गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। आंगनबाड़ी सहायिका भगवती के पर्चा बयान लिए हैं, जिनके आधार पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोना गिरवी रख उधार लिए थे रुपए :
आंगनबाड़ी सहायिका भगवती ने अपने पर्चा बयान में बताया कि उसने सोने को गिरवी रखकर चंद्रभान अरोड़ा से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। दोपहर में वह अपने उधार के रुपए लेने आया था। मैंने उसे 15 तारीख को पैसे देने की बात कही थी, लेकिन उसने अचानक खुद पर और मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। भगवती ने बताया कि वह परिवार के पालन-पोषण के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के काम के साथ टिफिन सेंटर का काम भी करती है।