Skip to main content

कोटड़ा के रहने वाले लोगों में आक्रोश, विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

RNE, NATIONAL BUREAU

मामला उदयपुर का है जहां कैबिनेट मिनिस्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम पर मिली इस धमकी के बाद कैबिनेट मिनिस्टर बाबूलाल खराड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

 

धमकी के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए बाजरा बंद रखे है। यहीं नहीं प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तार की मांग की है। यह प्रदर्शन मिनिस्टर खराड़ी के विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल के कोटड़ा (तहसील) कस्बे में हुआ। यहां लोगों ने विरोध करते हुए सुबह से बाजरा बंद रखे।

मिनिस्टर की सुरक्षा की मांग की

बीजेपी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह तावड़ ने कहा कि मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस कारण सभी कोटड़ा के रहने वाले लोगों में गुस्सा हैं। इसी को लेकर बाजार बंद कर विरोध जताया है और मामले में जो भी आरोपी है उसकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।  मामले में कोटड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ उनकी मांग है कि मिनिस्टर खराड़ी की सुरक्षा  बढ़ाई जाए।


कोटड़ा उदयपुर जिला मुख्यालय की सबसे दुरस्त तहसील है और आदिवासी जनजातीय क्षेत्र है। यहां से बाबूलाल खराड़ी चौथी बार विधायक बने हैं और अब जनजातीय मंत्री है।