Skip to main content

सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर गुस्से में भारतीय, आरपार की लड़ाई की मांग

RNE Network.

पहलगांव के आतंकी हमले के खिलाफ हर भारतीय गुस्से में है और इस हमले के बदले की बात भी खुलकर कह रहे हैं। धर्म पूछकर मारने की बात से हरेक को गुस्सा है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक, आदि पर असंख्य पोस्ट इस हमले पर गुस्से की है। गुस्सा दर्शाने वालों में बुद्धिजीवी भी हैं, कलाकार भी हैं, आम आदमी भी हैं। युवा वर्ग तो ज्यादा गुस्से में है और वो आतंकवाद से आरपार की लड़ाई की मांग भी कर रहा है। भावुक कर देने वाली अनेक पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रही है।


अब तो सामाजिक संगठन भी इस आतंकी हमले के विरोध में उतर आए हैं और आरपार लड़ाई की मांग कर रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन, जयपुर आज शाम जयपुर में अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक कैंडल मार्च निकाल रहा है। पहलगाम में शहीद हुए लोगों को यह श्रद्धांजलि है और साथ ही आतंक के खिलाफ आर – पार की लड़ाई की मांग भी है।