Skip to main content

रेलवे ब्लॉक के चलते ट्रेनों की रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन व देरी की घोषणा

RNE Network.

उत्तर रेलवे पर दिल्ली मंडल के पातली स्टेशन पर साईडिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी

रद्द रेलसंवाए ( प्रारम्भिक स्टेशन से )

1 गाडी संख्या 54085, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
2 गाडी संख्या 54086, रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
3 गाडी संख्या 54421, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
4 गाडी संख्या 74003, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
5 गाडी संख्या 74002, रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
6 गाडी संख्या 54417, दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
7 गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
8 गाडी संख्या 54309, दिल्ली- हिसार रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
9 गाडी संख्या 54316, हिसार- रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
10 गाडी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रद्द रहेगी।
11 गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 29.03.25 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.03.25 को सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार-सादुलपुर होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-शकूरबस्ती-अस्थल बोहर-रेवाडी होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.03.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 23.03.25 को भुज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अस्थल बोहर-शकूरबस्ती-दिल्ली होकर संचालित होगी।आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14030, मेरठ छावनी -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को मेरठ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नई दिल्ली तक ही संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी तक ही संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 54411, रेवाडी-मेरठ छावनी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को रेवाडी के स्थान पर नई दिल्ली से संचालित होगी।रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27.03.25 को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से दिनांक 28.03.25 को 03.25 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20914, दिल्ली सराय-राजकोट रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को दिल्ली सराय से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 05 मिनट देरी से 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से 15.55 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 28.03.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 40 मिनट देरी से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 27.03.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे की देरी से दिनांक 28.03.25 को 02.55 बजे प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा जो दिनांक 28.03.25 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दिल्ली सराय-गढी हरसरू के बीच 40 मिनट रेगूलेट रहेगी।