
पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 तक जरूरी, सत्यापन नहीं कराने वालों की पेंशन रुक जाएगी
RNE Bikaner.
सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त करने वालों को 30 अप्रैल तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना जरूरी है। इसके बाद सत्यापन नहीं कराने वालों की पेंशन रोक दी जाएगी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार के अनुसार जिले में कुल 2 लाख 64 हजार 570 पेंशनर्स हैं। इनमें 1 लाख 87 हजार 141 वृद्धजन पेंशनर्स, 59 हजार 735 विधवा पेंशनर्स, 16 हजार 845 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 849 कृषक वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे हैं। इनमें से 34 हजार 566 पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। वे ई मित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक से सत्यापन करवा लें।