
कांस्टेबल बनने वाले बेरोजगारों को एक और अवसर, आवेदन की तिथि बढ़ी, आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई तक बढ़ाई
RNE Network.
पुलिस कांस्टेबल बनने की चाह रखने वाले बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। यदि किसी ने कारणवश इस पद पर योग्यता होने के बाद भी आवेदन नहीं किया है तो अब कर सकता है। अब ऐसे बेरोजगार को जल्दी करनी होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों के लिए आवेदन 17 मई तक मांगे गए थे। अब आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि अब उम्मीदवार 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।