Skip to main content

पशु परिचर भर्ती की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हुई, 28 जनवरी से अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दे सकेंगे

RNE Network

बड़े पैमाने पर हुई पशु परिचर भर्ती की प्रक्रिया आरएसएसबी ने तेज कर दी है। इस परीक्षा से बड़े पैमाने पर लोगों को सरकारी नोकरी मिलेगी। परीक्षा दिसम्बर माह में आयोजित हो गई थी।

आरएसएसबी की ओर से आयोजित पशु परिचर भर्ती – 2023 के मास्टर प्रश्न पत्र एवं इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी है। यह परीक्षा 1, 2 और 3 दिसम्बर 2024 को आयोजित हुई थी। उत्तर संबंधी आपत्ति 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी रात्रि 23.59 बजे तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे।