राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आज से आपत्तियां ली जायेगी
RNE STATE BUREAU
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के तहत पांच विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी की है।
अभ्यर्थी बुधवार से ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता के अनुसार स्कल्पचर, पेंटिंग्स, म्युजियोलॉजी, जैनोलॉजी, गारमेंट प्रोडक्ट्स एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
अभ्यर्थी 14 जून रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दे सकेंगे। इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 17 से 31 मार्च तक किया गया था। आपत्तियां प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण और वेबसाइट पर मौजूद मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होगी।