Skip to main content

Anupgarh : पानी की मांग कर रहे किसानों ने नेशनल-हाईवे जाम किया, गांवों में आना-जाना भी बंद, पुलिस पर भी दबंगई

RNE Anupgarh.

बीकानेर संभाग में पानी की मांग पर आंदोलित किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में आंदोलित किसान एक बार फिर सड़क पर उतर आए। हाइवे जाम कर दिया। गांवों में आने-जाने के रास्ते भी बंद कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो किसानों ने दबंगई करते हुए लौटा दिया। जाम में से आगे निकलने की कोशिश पर गाड़ी के शीशे तोड़ देने की धमकी दी।

दरअसल सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों ने नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव 13 एमडी में स्थित टोल नाके पर चक्का जाम कर रखा है। जाम के दौरण गांव सतरना के पास से नेशनल हाईवे पर पुलिस की गाड़ी गश्त कर रही थी। किसानों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया और वापिस जाने के लिए कहा। गाड़ी को वापिस नहीं ले जाने पर किसानों ने गाड़ी के शीशे तोड़ने की धमकी दी।किसानों को आक्रोशित देख पुलिस के जवानों ने गाड़ी को वापिस मोड़ लिया।

आंदोलनकरियों में शामिल किसान नेता कालू थोरी, सुनील गोदारा आदि का कहना है, लगातार सिंचाई पानी की मांग कर रहे हैं मगर सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में किसानों ने नेशनल हाईवे पर पर गांव सतराना सहित अन्य रास्तों को भी बंद करना शुरू कर दिया है। अब यहां से सरकारी वाहनों के भी नहीं गुजरने देंगे। इस बीच प्रशासन ने किसान नेताओं से समझाइश की उनकी मांग को सरकार तक भिजवाया जा रहा है। मगर किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उन्हें सिंचाई पानी नहीं मिल जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।