
पीटीईटी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल की, अब तक 1.80 लाख विद्यार्थी कर चुके हैं आवेदन, एक अवसर और
RNE Network.
राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो वर्षीय बीएड पीटीईटी – 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है ताकि आवेदन से वंचित छात्र छात्राओं को आवेदन का एक अवसर और मिल जाये।परीक्षा समन्वयक डॉ आलोक चौहान ने बताया कि अब तक लगभग 1.80 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किये जा चुके हैं। अब तक जैसलमेर जिले में सबसे कम 966, जयपुर में सबसे अधिक 22722 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।