Skip to main content

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन का समय आज तक, स्कूल शिक्षा के 2129 पदों पर होनी है वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में माध्यमिक शिक्षा विभाग में 8 विषयों में वरिष्ठ अध्यापक ( स्कूल शिक्षा ) भर्ती होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म आज गुरुवार तक भरे जायेंगे।


लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार विषयवार 2129 पदों पर भर्ती होगी। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1727 और अनुसूचित क्षेत्र के 402 पद शामिल किए गए हैं। इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।


इस तरह है विषयवार पद:

  1. हिंदी — 288
  2. अंग्रेजी — 327
  3. गणित — 694
  4. विज्ञान — 350
  5. सामाजिक विज्ञान — 88
  6. संस्कृत — 309
  7. पंजाबी — 64
  8. उर्दू — 09