Skip to main content

महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन, इन स्कूलों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 15 जून तक कर सकेंगे आवेदन

RNE Bikaner.

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम ) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आज बुधवार से आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन 15 जून तक लिए जाएंगे।


जबकि प्रवेश के लिए लॉटरी 17 जून को निकाली जाएगी। शिक्षा निदेशक ने ये कार्यक्रम जारी किया था। कार्यक्रम के अनुसार 16 जून को प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची व कक्षावार रिक्त सीटों की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी।


जबकि 17 जून को लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 18 जून को चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालयों में नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। 19 जून से प्रवेश कार्य शुरू किया जाएगा और 1 जुलाई से शिक्षण कार्य आरम्भ होगा।