Skip to main content

आटीई से स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आज से शुरू, 7 अप्रैल तक आरटीई में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे

RNE Network.

आरटीई के तहत राज्य के निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 25 मार्च से आरम्भ होंगे। अभिभावक अंतिम तिथि 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी के जरिये आवेदन करने वाले बालक – बालिकाओं का वरीयता कर्म निर्धारण होगा। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों को 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सम्बंधित विद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। अगर वो चाहे तो इसी अवधि में विद्यालय चयन के क्रम में बदलाव भी कर सकता है।आवेदन करने के बाद 9 मई को सम्बंधित स्कूल में उपलब्ध सीट्स के आधार पर चयन की पहली लिस्ट एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी लिस्ट 16 जुलाई से 5 अगस्त तक जारी होगी। 31 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों का एडमिशन हो जाएगा। निःशुल्क प्रवेश के लिए 3 से 4 साल के विद्यार्थी नर्सरी और 6 से 7 साल के अभ्यर्थी कक्षा एक मे प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र होंगे।