Skip to main content

बीकानेर की रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

RNE, BIKANER .

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में रिक्त व नवसृजित उचित मूल्य दुकानों आवंटन के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से 30 जून सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) ने बताया कि आवेदन पत्र शुक्रवार से जिला रसद कार्यालय में 100 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर जिला रसद अधिकारी के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किया जा सकता है। राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के खंड 3(1) के अंतर्गत प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के संबंध में योग्यता, चयन मापदंड एवं अन्य दिशा निर्देश तथा रिक्त उचित मूल्य दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

शहरी की इन दुकानों के लिए होगा आवंटन

जिला रसद अधिकारी (प्रथम)ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में आचार्य की घाटी वार्ड नंबर 59 (महिला आरक्षित), लंका पिरोल स्थित सिटी ऑफिस के पास वार्ड नंबर 61, बड़ा बाजार स्थित सिंघियों का चौक वार्ड नंबर 61 (महिला आरक्षित), नत्थूसर गेट के अंदर स्थित फरसोलाई वार्ड नंबर 59 तथा सर्वोदय बस्ती स्थित भटियाणी माता मंदिर वार्ड नंबर 42 पांच स्थानों पर नवसृजित उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों की इन दुकानों के लिए होगा आवंटन

इसी प्रकार जामसर, दाउसर (महिला आरक्षित), बम्बलू, खींचीया, कतरियासर, डांडूसर (महिला आरक्षित), जगदेववाला, शेरेंरा, रामसर, सिंथल, मेहरासर (महिला आरक्षित), नापासर में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों आवंटन हेतु उपलब्ध हैं। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लूणकरणसर के वार्ड नंबर 7 (महिला आरक्षित), वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 15 सहित बामनवाली की ग्राम उत्तमदेसर (महिला आरक्षित) व महाजन की ग्राम महाजन (पोस कोड 26882) में रिक्त उचित मूल्य दुकानें आवंटन के लिए उपलब्ध है।


इसी प्रकार शेरपुर, ढाणी पाण्डूसर की ग्राम अमरपुरा, कालू, कुजटी की ग्राम खारी (महिला आरक्षित), डेली तलाई की ग्राम पार्वती तलाई (महिला आरक्षित),2 पीबी की ग्राम फलावली, सम्मेवाला की ग्राम 2 डीओ तथा कुंडल की ग्राम संझरवाला में नवसृजित उचित मूल्य दुकानें आवंटन हेतु उपलब्ध है।