
विद्यालय प्राध्यापक परीक्षा की विचारित सूची वालों से आवेदन मांगे, सामान्य व्याकरण व हिंदी विषय की विचारित सूची जारी हुई थी
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के अंतर्गत सामान्य व्याकरण तथा हिंदी विषय की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थी गुरुवार यानी आज से विस्तृत ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।लोक सेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सामान्य व्याकरण एवं हिंदी विषय की विचारित सूची 9 अप्रैल को जारी की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थी 23 अप्रैल की रात्रि 11.59 तक विस्तृत आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। विस्तृत आवेदन पत्र व दस्तावेजों की जांच संस्कृत शिक्षा विभाग करेगा। अभ्यर्थियों को भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां प्रिंट कर रखनी होगी।