अर्जुन बामणिया आज करेंगे नामांकन दाखिल, त्रिकोणीय मुक़ाबला होता देख बीएपी ने गठबंधन के संकेत दिये
RNE STATE BUREAU
राजस्थान में कांगेस व आदिवासी पार्टी ‘ हम ‘ के बीच गठबंधन नहीं हो सका है। उसे देखते हुए ही आज कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट से अर्जुन बामणिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
वे आज नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस हम पार्टी से समझौता चाहती थी और उसके लिए बांसवाड़ा सीट छोड़ने को तैयार थी। कांग्रेस ने राज्य में माकपा व रालोपा से गठबंधन किया है और इनके लिए सीकर व नागौर सीटें छोड़ी भी है।
दरअसल कांग्रेस ने नामांकन के आखिरी दिन लिस्ट जारी करने की बजाय सीधे सिंबल भेजा और बामनिया को नामांकन के लिए कहा। ऐयासर त्रिकोणीय मुक़ाबला होना लगभग तय हो गया। वजह बीजेपी ने यहां कांग्रेस से आए महेंद्रजीतसिंह मालवीय को मैदान में उतारा है। बीएपी ने एमएलए राजकुमार रोत को टिकट दिया है। ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबला बनने के बाद रोत ने गठबंधन की बात काही है।