Skip to main content

राजस्थान में 15 सहित भाजपा ने 195 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किसे, कहां मिला टिकट

भाजपा के जनरल सेक्रेट्री विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  में जारी की सूची

195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, 47 युवा उम्मीदवारों को मौका मिला है, 28 महिलाओ को टिकिट मिला

बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री एक लोकसभा अध्यक्ष दो पूर्व मुख्यमंत्री को दिया गया मौका

यूपी से 51 घोषित, बंगाल 35, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 09, आसाम और झारखंड, छत्तीसगढ़ 11-11, दिल्ली 05 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित

आरएनई, नेटवर्क।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवरों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान की सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। पहली सूची में ही बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला को फिर से मौका दिया गया है। ऐसे में अर्जुनराम लगातार चौथी बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में है। वे अब तक सभी तीन चुनाव जीत चुके हैं।

जानिये कहां से, किसे मैदान में ला रही भाजपा :