अखिलेश-बाबा साहब पोस्टर विवाद : बाबा साहब का आधा चेहरा काटकर अखिलेश यादव का लगाने पर भड़के केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम
May 2, 2025, 16:08 IST
RNE Bikaner. भाजपा में बड़े दलित नेता के रूप में पहचान बना चुके केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सपा नेता अखिलेश यादव पर बुरी तरह भड़क गये। https://youtube.com/shorts/E7LbPsW0OSE?si=esGmG7CdE8B_rJum उन्होंने अखिलेश यादव पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिये। पूरा दलित समाज और बाबा साहब के प्रशंसक, समर्थक उनके व्यवहार से अपमानित महसूस कर रहे हैं।
दरअसल मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उस पोस्टर से खफा है जिसमें बाबा साहब का आधा चेहरा काटकर उनके साथ आधा चेहरा अखिलेश यादव का लगाया गया है। उन्होंने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए कहा, बाबा साहब का ऐसा अपमान आप दलित समाज के वोट नहीं ले सकते। पहले भी आपने कांग्रेस के साथ मिलकर दलित समाज की बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश की। वह भ्रम टूट गया है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर रहे। इसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव पर हमला बोला। मंत्री मेघवाल इससे पहले भी बयान जारी कर कहा था कि अखिलेश यादव को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिये।
कैसा पोस्टर, क्या है विवाद: दरअसल समाजवादी लोहिया वाहिनी के पोस्टर में भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र को खंडित करते हुए उसके आधे भाग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चित्र को प्रदर्शित किया गया है। ऐसा ही एक चित्र अखिलेश यादव को भेंट भी किया गया। इसके बाद से ही देशभर में इस पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। भाजपा नेता इसे बाबा साहब का अपमान बता रहे हैं।
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति आयो ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया और लखनऊ पुलिस आयुक्त को दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने को कहा। आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर खूब बरसे। 



