Movie prime

पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप

 
RNE, National Bureau. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह पूर्व में दिसम्बर में जारी किया गया था लेकिन उथप्पा उस वक्त अपने घर में घर में नहीं मिले थे। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप उथप्पा के खिलाफ यह वारंट पीएफ क्षेत्रीय कार्यालय कमिश्नर सदाक्षरी रेड्डी ने जारी किया और पुलकेशिनगर पुलिस क्षेत्राधिकार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है कि उथप्पा सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड नाम की कंपनी चलाते है। यह कंपनी कर्मचारियों के पी.एफ खाते में 24 लाख रुपए जमा करवाने में विफल रही। रॉबिन को मामले का निपटान करने के लिये 27 दिसम्बर तक का समय दिया गया है अन्यथा उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप जानकारी के अनुसार उथप्पा अपने पुराने पते पर नहीं रहते है पुलिस उनके नए पते की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप यूं रहा उथप्पा का इंटरनेशनल क्रिकेट में सफर : रॉबिन उथप्पा ने भारतीय टीम की तरफ से 46 वन डे और 13 टी-20 मैच खेले हैं इसी के साथ ही उथप्पा 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे है। इसके अलावा उथप्पा ने आईपीएल के 15 सीजन में 6 टीमों का हिस्सा रहते हुए 205 मैच खेले हैं साथ ही 2014 की आईपीएल विजेता कोलकाता नाईट राइडर और 2021 की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य भी रह चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, पी.एफ अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप