Skip to main content

वेल्डिंग की चिंगारी से लगी आग में लाखों का माल स्वाहा

आरएनई,स्टेट ब्यूरो।

एक पत्तल-दोना की दुकान हुई आगजनी की घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण वेल्डिंग की चिंगारी बताया जा रहा है। घटना सीकर में पलसाना कस्बे की है। जानकारी के अनुसार, राजपुरा निवासी नितेश कुमार शर्मा ने हनुमान टावर के बेसमेंट में पत्तल-दोना बनाने के लिए मशीन लगा रखी थी और दुकान में करीब तीन लाख का कच्चा पक्का माल पड़ा था।

जानकारी के अनुसार दुकान में सुबह वेल्डिंग का कार्य करवाया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से पत्तल-दोना में धीरे-धीरे आग पकड़ ली। बाद में जब आग का पता चला तो आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पानी का प्रयास किया।

इस दौरान पानी का टैंकर मंगवा कर भी डाला गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना पर रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए।