नागौर के कलाकार की सीकर में दर्दनाक मौत
Mar 24, 2024, 15:01 IST
- लंबा पाइप सिर पर रखे, महिला बन नृत्य कर रहा था कलाकार
इसी टीम में शामिल नागौर के पादूकलां धंधलास निवासी 24 वर्षीय रवीन्द्रनाथ महिला का स्वांग बनकर खास नृत्य कर रहे थे। नरेन्द्रनाथ ने सिर पर लंबा पाइप रख उस पर झंड लगाया। उनके खास डांस पर खूब तालियां बज रही थी। इसी दौरान उसके शरीर को जोर का झटका लोग। लोग ने इसे कलाकार का जलवा समझ एकबारगी जोर से तालियां बजाई लेकिन कुछ ही क्षणों में रवीन्द्रनाथ जमीन पर पड़ा था। कुछ देर तड़पने के बाद उसने प्राण त्याग दिये।


