Skip to main content

नेताओं ने लगाया आरोप, कहा पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

बसपा सुप्रीमो मायावती के आकाश आंनद को नेशनल कॉर्डिनेटर व उत्तराधिकारी पद से हटाते ही पार्टी में भूचाल आ गया है। अनेक पदाधिकारियों ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी है।

मायावती ने आकाश को 7 मई को दोनों महत्त्वपूर्ण पदों से हटा दिया था। लेकिन अब उनके इस फैसले का विरोध तेज हो गया है। बसपा के पदाधिकारियों ने इस्तीफे देने शुरू कर दिए हैं।

अमेठी से बसपा नेता राम लखन शुक्ला व राजीव शुक्ला सहित कई नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नेताओं ने पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पदों से इस्तीफे दिए हैं। ये सभी नेता आकाश आंनद के पक्ष में नजर आ रहे हैं।