
Minister Dilawar ज्योंहि ट्रेन से उतरे, सामने खड़े थे REEWA के प्रतिनिधि, स्वागत किया, मांगें रखीं
RNE Bikaner.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गुरुवार तड़के बीकानेर पहुंचे। मंत्री दिलावर के स्वागत में भाजपा नेता कार्यकर्ता तो थे ही अलसुबह शिक्षा विभाग के कर्मचारी नेता भी पहुंच गए। राजस्थान एज्युकेशन एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन (REEWA) के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जोशी के साथ प्रतिनिधियों ने न केवल मंत्री का स्वागत किया वरन शिक्षा विभाग व कर्मचारियों से जुड़ी मांगें भी रखी। खासतौर पर विभिन्न संवर्ग की डीपीसी एवं चुश्रेकर्म. की भर्ती निकलवाने हेतु आभार जताया।
रीवा ने दिलावर के सामने ये मांगें रखी :
शिक्षा विभागीय कार्मिकों के असामयिक मृत्यु की स्थिति में हितकारी निधि से मिलनी वाली 150000/- रू की आर्थिक सहायता हेतु कार्मिक की मृत्यु संबंधी/सेवा समाप्ति संबंधी प्रविष्टि शाला दर्पण पर होने के साथ ही उक्त बाबत् आवेदन ऑनलाईन करवाएं।
इसके साथ ही संगठन द्वारा स्टेफिंग प्रक्रिया, पद सर्जन आदि महत्वपूर्ण निर्णय में संगठन के पदाधिकारियों को विचार-विमर्श हेतु आमंत्रित करने का भी आग्रह किया।
ये रहे मौजूद :
इस मौके पर “रीवा“ संगठन के भीष्म महर्षि, अभय सिंह, शिव शंकर, महेन्द्र चौहान, भंवर लाल प्रजापत, अमित चंदेलिया, किशन कुमार पंचारिया, मनीष धींगड़ा, आनन्द यादव एवं प्रदीप जोशी ने मंत्री दिलावर को एक पौधा, शाॅल भेट कर स्वागत किया। गर्मी के मौसम के मद्देनजर पशु-पक्षियों को राहत देने के कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री महोदय को “पक्षी फीडर पात्र“ भेंट कर शुरूआत की गई।