Bikaner : Kयुप की अनूठी पहल, घर-घर प्रभु पहुंच रहे
RNE Bikaner.
“आज मेरे प्रभु घर आए” यह थीम है अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद “Kयुप” की अनूठी पहल की। इस पहल में Kयुप कार्यकर्ता प्रभु की प्रतिमा को गाजे-बाजे से घरों में ले जाते हैं जहां पूजन वंदन होता है और लोग “आज मेरे प्रभु घर आए” देख गदगद हो जाते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को Kयूप बीकानेर शाखा कार्यकर्ता झंवर लाल जी सुराणा, शांति लाल जी सुराणा के यहां प्रभु प्रतिमा लेकर पहुंचे। वहां सुराणा परिवार ने प्रभु की चंदन पूजा , पुष्प पूजा , धूप पूजा एवं चैत्य वंदन किया। सुराणा परिवार अपने घर प्रभु को पाकर खुशी से गद-गद हो गए। चन्दन की दो चोकियां पुष्पन के दो हार, केसर भरियो बाटिको पुजो नेम कुमार एवं शंखनाद से वातावरण गुँजायमान हो उठा।
प्रभु भक्ति में आज Kयुप बीकानेर शाखा की टीम के अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् के राष्ट्रीय सरंक्षक राजीव खजांची , कर्मठ कार्यकर्ता पवन खजांची, अनिल सुराणा, धवल नाहटा, तरुण डागा, अभिषेक डागा, अरिहंत नाहटा, प्रतीक नाहटा, दर्शन , परमीत खजांची आदि ने सेवा पूजा में सहयोग दिया। समय एवं सेवा देने के लिए सभी की खूब खूब अनुमोदना। इस क्रम में रोजाना पर्युषण पर्व में अलग अलग परिवार के यहाँ प्रभु प्रतिमा पूजा के लिए ले जायेंगे।