मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल की धूम, राजस्थान में दो से पांच तक सीट गैर भाजपा
- एनडीए की देश में 300 से 350 सीट का अनुमान
- राजस्थान में भाजपा की 19 से 22 के बीच
RNE NETWORK
मतदान खत्म होते ही देशभर में एग्जिट पोल का शोर सिर चढ़कर बोल रहा है। देशभर की बात करें तो अधिकांश एग्जिट पोल का जो निचोड़ है उसके मुताबिक एनडीए को देश में 300 से 350 तक सीट मिल रही है। इंडिया ब्लॉक 150 से 200 के बीच रहने के आसार है। अकेले कांग्रेस की सीटों की बात करें तो इसमें पिछले चुनाव की तुलना में इजाफा होगा लगभग 60 से 95 सीट कांग्रेस के खाते में आ सकती है।
राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलेगा:
इन सबके बीच बात जब राजस्थान की करें तो यहां भाजपा को बढ़त मिलना तो हर हाल में तय है लेकिन एक बात तो सभी पोल से निकलकर आई है उसके मुताबिक इस बार 10 साल के बाद राजस्थान में कांग्रेस का एनडीए ब्लॉक के रूप में खाता खुल सकता है। पिछले दो चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिली थी।
राजस्थान को लेकर अब तक जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उनमें से अधिकांश में भाजपा को 18 से 22 के बीच सीट मिल रही है। ऐसे में कम से कम तीन सीट कांग्रेस या एनडीए ब्लॉक को मिल सकती है। अगर नतीजे थोड़े और टाइट हुए थे फंसी हुई दो और सीटों का रूझान कांग्रेस की तरफ जा सकता है।
देखिये राजस्थान में कौनसा एग्जिट पोल क्या बता रहा:
- एबीपी-सी वोटर सर्वे: बीजेपी 21 से 23, इंडिया ब्लॉक-कांग्रेस दो से चार।
- इंडिया टीवी-सीएनएक्स: बीजेपी 21 से 24, इंडिया ब्लॉक एक से चार।
- न्यूज 18 इंडिया: बीजेपी 18 से 23, इंडिया ब्लॉक दो से सात।
- टाइम्स नाउ: बीजेपी 18, इंडिया ब्लॉक सात।
- जी न्यूज: बीजेपी 15 से 19, इंडिया ब्लॉक 06 से 10
- रिपब्लिक-मैट्रिज: बीजेपी 22 से 24, इंडिया ब्लॉक एक से चार।