Skip to main content

सर्दी आते ही रामलला की पौशाक भी बदली, ठंड से बचाव

RNE Network

सर्दी आते ही अयोध्या धाम के राम मंदिर में विराजे रामलला की पौशाक भी बदल गई है। रामलला को सर्दी से बचाने के लिए पूरे जतन किये गए हैं। सर्दी के मौसम के अनुसार जहां रामलला विराजे हैं वहां व्यवस्था की गई है ताकि उनको सर्दी न लगे। ठंड से बचाव की पूरी व्यवस्था उस स्थान पर की गई है जहां रामलला विराजे हुए हैं।

सर्दी के आगमन होते ही रामलला को ठंड से बचाने के लिए विशेष पौशाक की व्यवस्था की गई है। रामलला को सर्दी से बचाने के लिए गुजरात से लाया गया पटुका व लद्दाख का पश्मीना ओढ़ाया गया है ताकि ठंड न लगे। इसके अलावा पुजारियों ने रामलला का भोग भी बदल के सर्दी के अनुसार कर दिया गया है। राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सर्दी में विशेष व्यवस्थाएं की गई है।