आसाराम ने हाईकोर्ट में सजा निलंबित करने गुहार लगाई, अंतरिम जमानत मिलने के बाद ये गुहार की है
RNE Network
आजीवन की सजा जोधपुर की जेल में काट रहे आसाराम ने अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब कोर्ट से अपनी सजा निलंबित करने की गुहार की है। इस विषय मे उन्होंने एक याचिका कल राजस्थान हाईकोर्ट में दी है।
आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने हाईकोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर करके एक बार फिर सजा निलंबित करने का प्रार्थना पत्र दिया। इससे पहले भी वे इस तरह का प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, जिनको मंजूर नहीं किया गया था। आसाराम ने इस बार प्रार्थना पत्र गुजरात मे दुष्कर्म के एक अन्य मामले में 31 मार्च 2025 तक अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिया है।