भँवरसिंह भाटी के साथ कोलायत-बज्जू में गोविंदराम का जनसम्पर्क-सभाएं
- 15 साल से लोकसभा में बीकानेर नेतृत्व विहीन : गोविंदराम
RNE, BIKANER .
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कोलायत बज्जू और पास के गांवों में लोगो से जनसंपर्क किया हर जगह गोविंदराम का भव्य स्वागत हुआ। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की 27 मार्च 2024 को गोविंदराम मेघवाल के नामांकन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की सादुल क्लब मैदान में जनसभा होगी।
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की आज कोलायत और बज्जू क्षेत्र में गोविंदराम को बहुमान और भारी जनसमर्थन मिला। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क करते हुए गोविंदराम मेघवाल ने कहा की बीकानेर लोकसभा पिछले 15 सालो से संसद में नेतृत्व विहीन रही।
जिस व्यक्ति को संसद भेजा गया उनका काम था संसद में बीकानेर की हक की आवाज को बुलंद करना लेकिन दुर्भाग्य से 15 सालो से जो सांसद है वे इस मामले में बड़े कमजोर साबित हुए है। मैं वादा करता हूँ कि आपके हक की आवाज को बुलंद करते हुए कोलायत विधानसभा और संपूर्ण लोकसभा बीकानेर की हर मांग को संसद में उठाऊंगा। पूर्व मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा की गोविंदराम मेघवाल संघर्षशील, जनता के दुख दर्द में काम आने वाले साथी है । इनकी जीत हम सभी की जीत है। आप सभी लोग पिछली बार की तरह भुलावे में ना रहे। कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ कोलायत और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में अधिकाधिक मत कांग्रेस के पक्ष में करवाने का कार्य करे।
कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, वरिष्ठ नेता गण, पंच सरपंच, और जिला परिषद के नेता गण के साथ साथ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।