
अश्विनी चौबे बोले, नीतीश को उप प्रधानमंत्री बनाया जाना चहिए, चौबे के बयान से बढ़ी राजनीतिक हलचल, जेडीयू में खलबली
RNE Network.
भाजपा के बिहार के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के एक बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं, उनको तो अब उप प्रधानमंत्री बनाया जाना जाहिए। बाबू जगजीवन राम के बाद यदि वे उप प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये बिहार के लिए गर्व की बात होगी।चौबे के इस बयान ने राजनीति में तूफान ला दिया है। क्योंकि पहले से ही भाजपा व जेडीयू के बीच अगले सीएम को लेकर तकरार चल रही है। जिस पर मुश्किल से यह कहने पर विराम लग गया कि चुनाव नीतीश के नेतृत्त्व में लड़ा जायेगा। हालांकि सीएम को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया। अब अश्विनी चौबे के इस बयान ने उस दबे मसले को फिर से उठा दिया है।