Skip to main content

विधि रचनाकार भर्ती के लिए विस्तृत आवेदन पत्र मांगे, 30 जनवरी तक देने होंगे विस्तृत आवेदन पत्र

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के तहत विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने का अंतिम अवसर दिया है।

अभ्यर्थी 30 जनवरी तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार बीते साल 14 जुलाई को विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा हुई। पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 11 दिसम्बर को जारी की गई।

इसके अनुसार अभ्यर्थियों को 30 दिसम्बर और उसके बाद 8 जनवरी तक विस्तृत आवेदन पत्र भरने की सुविधा दी गई। इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा नहीं कराए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 30 जनवरी तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने होंगे।