
अंतरिक्ष यात्री सुनीता व नोबल विजेता रॉबर्ट्स को मानद उपाधि देंगे, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का निर्णय
RNE Network
भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविधालय की ओर से अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स एवं नोबल पुरस्कार विजेता रिचर्ड रॉबर्ट्स को डॉक्टर ऑफ साइंस ( ऑनेरिस कॉसा ) की मानद उपाधि दी जाएगी।सुनीता विलियम्स हाल ही में लंबे समय के बाद अंतरिक्ष से वापस लौटी है। वे भारतवंशी है। विवि ने अपनी अकादमिक परिषद एवं प्रबंध मंडल की बैठक में इनको मानद उपाधि देने का निर्णय किया है। विवि के कुलपति रमेश चंद्रा ने बताया कि राजभवन से अनुमति प्राप्त होते ही कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।