Movie prime

बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी

 
RNE Network ' मेरे पिता 80 वर्ष के हैं। वे बिना सहारे चल भी नहीं सकते। आप उन पर चुनाव में इतनी घटिया टिप्पणी करेंगे। वो शिक्षक थे। उन्होंने पूरे जीवन गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया। ' बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी ये बोलते बोलते दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी फफक पड़ी। उनकी आंखों से अश्रुधारा बह गई। ये घटना आज की है जब वे वोटर लिस्ट पर बात रखने प्रेस के सामने आई थी। कल बिधूड़ी ने उनके पिता को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। आतिशी उससे बहुत दुखी थी। जब वे पिता की बात करते करते रोने लगी तब उनके पास प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप सांसद संजय सिंह बैठे थे। आतिशी पिता पर बोलते समय बहुत भावुक हो गई। बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी उनके सामने भाजपा से रमेश बिधूड़ी उम्मीदवार है। जिन्होंने कल दो अलग अलग सभाओं में बिगड़े बोल बोले, जो घोर आपत्तिजनक थे। पहले बयान में उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका के गालों की तरह सड़कें बनवा दूंगा। उस बयान पर कांग्रेस हमलावर हुई तो बिधूड़ी ने शब्द वापस ले लिए। एक दूसरी मीटिंग में बिधूड़ी ने दिल्ली के सीएम आतिशी के पिता पर बिगड़े बोल बोले। उस पर आतिशी प्रतिक्रिया दे रही थी। बिधूड़ी इन दो अटपटे व आपत्ति वाले बयानों से घिर गए हैं। बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी आतिशी, पिता पर टिप्पणी से दुखी, भाजपा प्रत्याशी बिधूड़ी ने आतिशी के पिता पर की थी टिप्पणी