युवक ने हाथ की नस काटी, पीबीएम में भर्ती
Mar 18, 2024, 11:48 IST
RNE, BIKANER . पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्यवाही नहीं करने से आहत युवक ने एसपी ऑफिस के सामने हंगामा किया। तैश में आए युवक ने ब्लेड से हाथ की नसें काट ली। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार बंगला नगर निवासी गणेशाराम पुत्र जेठाराम जाट देर रात को एसपी आफिस के आगे पहुंचा और उसने ब्लेड से अपने हाथ की नशे काट ली। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
युवक की जेब से एक कागज भी मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। फिलहाल पुलिस युवक के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बंगला नगर निवासी गणेशाराम पुत्र जेठाराम जाट देर रात को एसपी आफिस के आगे पहुंचा और उसने ब्लेड से अपने हाथ की नशे काट ली। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 
