Movie prime

Bikaner : जूनागढ़ के सामने स्कूटी सवार सास-बहू पर बाइकर ने मारा झपट्टा

 
RNE Bikaner. बीकानेर में चोरों, लुटेरों, अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो रहे हैं इसका ताजा उदाहरण है जूनागढ़ के सामने दो महिलालों को लूटने का हुआ प्रयास। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। https://youtube.com/shorts/Mel_5yato_A?feature=share गनीमत यह रही है कि सतर्कता के चलते महिलाएं न केवल लुटने से बच गई वरन गिरकर घायल होने से भी बाल-बाल बची। Bikaner : जूनागढ़ के सामने स्कूटी सवार सास-बहू पर बाइकर ने मारा झपट्टा जानिये कब, कहां, क्या घटना हुई : घटना जूनागढ के सामने फोट डिस्पेंसरी से धोबीधोरा की ओर जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात लगभग 08ः30 बजे की है। इसकी सीसीटीवी फुटेज में पता चल रहा है कि दो महिलाएं एक स्कूटी पर सवार होकर जा रही है। एक बाइक सवार युवक पीछे से आया और इनके बराबर चलते हुए अचानक हाथ बढ़ाकर पर्स, मोबाइल या चैन जैसी किसी चीज पर झपट्टा मारता है। Bikaner : जूनागढ़ के सामने स्कूटी सवार सास-बहू पर बाइकर ने मारा झपट्टा प्रशासन से गुहार, सुरक्षा की दरकार : दरअसल पवनपुरी निवासी राजकुमार पणिया की पत्नी और पुत्रवधू के साथ यह वाकया हुआ। वारदात का वीडियो वायरल होने के साथ ही बीकानेर में अपराधियों के बढ़ते हौसलों को लेकर चिंता और नाराजगी जाहिर की जाने लगी है। Bikaner : जूनागढ़ के सामने स्कूटी सवार सास-बहू पर बाइकर ने मारा झपट्टा Bikaner : जूनागढ़ के सामने स्कूटी सवार सास-बहू पर बाइकर ने मारा झपट्टा