Kheenvsar : कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा, मुझ पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई
- कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप-भाजपा कार्यकर्ताओं ने वोटिंग शुरू होते ही मुझ पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की
एन.एल.कड़ेल
RNE Nagaur.
Rajasthan विधानसभा उप चुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस की महिला प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का बड़ा आरोप सामने आया है।
नागौर के खींवसर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ.रतन चौधरी ने खुद इस घटना का खुलासा वीडियो शेयर कर किया है।
इसके साथ ही भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी के आगे खड़ी डॉक्टर रतन चौधरी का फोटो भी शेयर हुआ है। डॉ.चौधरी का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। रतन चौधरी ने इस घटना का जिक्र कर भाजपा प्रत्याशी को RLP की “B Team” करार दिया। हालांकि फोटो में डॉ. रतन चौधरी गाड़ी के आगे खड़ी दिख रही है और एक फोटो में वे हाथ के इशारे से गाड़ी रोकने को भी कहती दिख रही है।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए रतन चौधरी के पति सवाईसिंह गोदारा ने भी इस घटना का जिक्र करते हुए फोटो-वीडियो शेयर किये है। लिखा है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण करते हुए यह घटना हुई। हालांकि इस संबंध में कोई पुलिस रिपोर्ट होने या प्रशासनिक कार्रवाई होने की जानकारी सामने नहीं आई है। Rudra News Express इस वीडियो या घटना की अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं करता।