Skip to main content

विद्यार्थियों ने शपथ, रंगोली और रैली से दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

आरएनई,बीकानेर।

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत शुक्रवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में स्वीप गतिविधियां जारी रही। शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अनिल बोड़ा ने विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को मतदान प्रणाली की पूरी जानकारी दी और 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र के अलावा बारह वैकल्पिक पहचान के बारे में बताया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक शपथ ली और दूसरों को शत -प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। बोड़ा ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय बालिका विद्यालय मुरलीधर नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर, अग्रवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर, महारानी स्कूल, नालंदा पब्लिक सीनियर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वीप गतिविधियां हुई।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई और रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेश उकेरे गए। नोखा, कोलायत और बज्जू ग्रामीण के विद्यालयों में भी शपथ, रंगोली, पोस्टर लेखन प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए शुरू किए गए सी-विजिल, वोटर हेल्प ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 एवं होम वोटिंग के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर राजेश रंगा, राजीव पुरोहित, संगीता टाक एवं शारदा पहाड़िया सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे। बोड़ा ने बताया कि शनिवार को नो बैग डे पर विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।