Skip to main content

AYUSHMAN BHARAT YOJANA : 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा योजना का लाभ

RNE, NETWORK. 

देश मे 70 पार लोगों के लिए निः शुल्क सेहत बीमा योजना एक हफ्ते में शुरू हो सकती है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।

वे 5 लाख तक का निः शुल्क इलाज करा सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले पायलट के आधार पर कुछ जगहों पर पंजीयन शुरू होगा। बाद में इसका विस्तार पूरे देश में होगा। योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को पीएम- जय पोर्टल या आयुष्मान एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

जिनके पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड है उन्हें वापस से कार्ड के लिए आवेदन और ई- केवाईसी करवाना पड़ेगा। हालांकि ई- केवाईसी हो जाने के बाद यह कार्ड तत्काल उपयोग में लाया जा सकेगा। इसमें किसी भी तरह का वेटिंग या कूलिंग ऑफ पीरियड नहीं होगा।