श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी
Apr 15, 2024, 09:42 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . कश्मीर में इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से आरम्भ होगी। ये यात्रा 29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ( एसएएसबी ) ने रविवार को बताया कि
52 दिन तक चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू होंगे। अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है। एक यात्रा अनंतनाग जिले के नुनवान - पहलगाम मार्ग से और दूसरी बालटाल मार्ग से होती है।




