वकील ने माफी का पत्र पढ़ा तो अदालत ने कहा, हमें रामदेव के वकील का माफीनामा नहीं सुनना
Apr 2, 2024, 15:43 IST
- अदालत ने सरकार से भी कहा-आपने आंखें क्यों मूंदी
यूं चला घटनाक्रम: भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई के दौरान पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव के वकील बलवीरसिंह ने कहा, माफी मांगने के लिए बाबा रामदेव मौजूद हैं। भीड़ के कारण कोर्टरूम में नहीं आये हैं। ऐसे में अदालत ने एफेडेविट देखा तो फटकार लगाते हुए कहा, यह उचित एफेडेविट नहीं है। 

