Skip to main content

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कही ये बात, मानहानि के मामले में मिली थी राहत

RNE, NETWORK.

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी दवाओं पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पतंजलि योगपीठ में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि एलोपैथिक की जहरीली दवाइयां खाकर करोड़ों लोगों की मौत हो रही है।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने दुनियाभर में शासन के लिए करोड़ो लोगों का कत्ल किया। धर्म के नाम पर भी लोगों की जान ली गई। देश में अब भी जहरीली सिंथेटिक दवाइयां खाकर करोड़ों लोग मर रहे हैं। इसलिए चिकित्सा की स्वाधीनता के आंदोलन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। यह सपना पूरा होना बाकी है।

कोर्ट में मांगी थी माफी

बाबा रामदेव एलोपैथिक दवाओं के साइड इफ़ेक्ट पर बोलते रहे हैं। उन्हें इस संबंध में कानूनी लड़ाई भी लड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उनके माफी मांगने के बाद मानहानि का मामला बंद किया था।