Skip to main content

खाटूश्यामजी में आज से बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला शुरू, भक्तों का सैलाब उमड़ा, देश भर से श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन को आये

RNE Network

खाटूश्यामजी में आज से लक्खी मेला आरम्भ हो गया है। देश भर से श्याम बाबा के भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे हुए हैं। कल श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना हुई जिसके के कारण मंदिर के पट बंद थे जो आज से भक्तों के लिए शाम 5 बजे खुल जाएंगे । आज मंदिर के प्रवेश यानी सिंह द्वार पर भी विशेष श्रृंगार हुआ है।श्याम बाबा के मंदिर को भी भीतर से सजाया गया है। देश विदेश के 60 से अधिक तरह के फूलों से मंदिर को कुशल कारीगरों ने सजाया है। तिलक व पूजन के बाद पहले दिन श्याम बाबा श्याम का दरबार आज शाम 5 बजे खुलेगा। मंदिर 11 मार्च तक लगातार खुला रहेगा। प्रशासन व मंदिर कमेटी ने फाल्गुनी मेले को लेकर व्यापक तैयारियां की है। क्योंकि बड़ीं संख्या में लोग श्याम बाबा के दरबार में पहुंचेंगे।